होली है भई होली है
बुरा ना मानो होली है
पानी भरे गुब्बारे हैं
बच्चे छत से मारे हैं
गुजिया, समोसे, बढिया मिठाई
थालों में है गई सजाई
चारों तरफ है उड़ रहा गुलाल
सबके रंगे हुए चहरे हैं खुशहाल
एक साथ हैं दोस्त यार और परिवार
मनाने होली का त्योहार
होली है भई होली है
बुरा ना मानो होली है
पानी भरे गुब्बारे हैं
बच्चे छत से मारे हैं
गुजिया, समोसे, बढिया मिठाई
थालों में है गई सजाई
चारों तरफ है उड़ रहा गुलाल
सबके रंगे हुए चहरे हैं खुशहाल
एक साथ हैं दोस्त यार और परिवार
मनाने होली का त्योहार