कहते हैं इसको फलों का राजा
इस से बनता है स्लाइस और माज़ा
खाओ इसको ठंडा ठंडा
यही है असली मिठास का फंडा
इसका चाहे शेक बना लो
चाहे आइसक्रीम बना के खालो
चाहो तो गुठली को मिटटी में डालो
और इसका पेड़ लगा लो
कच्चा हो तो आचार बना लो
पका हो तो जूस बना लो
बूझो बूझो कौन है ये?
हाँ है ये वही रसीला आम
-अनुष्का सूरी
Ur poems r grtvand superb
Kindly senf me some of ur new and special pittara of hindi poems……as my son is now in jr.kg…..and having hindi recitation competition in his school
So I hope u will b sending ur best of best for my child to win …from ur pitaara
LikeLike