हाँ चींटी हूँ मैं
हूँ तो बहूत छोटी सी
बलशाली भी मैं थोड़ी सी
कान मैं घुस जाऊँ अगर कभी
तो जीना मुशकिल कर दूँ अभी
चीनी का टुकड़ा रख दो यही
ढूंढते हुए मैं आ जाऊँ
चींटी हूँ मैं
बलशाली भी मैं थोड़ी सी
कान मैं घुस जाऊँ अगर कभी
तो जीना मुशकिल कर दूँ अभी
चीनी का टुकड़ा रख दो यही
ढूंढते हुए मैं आ जाऊँ
चींटी हूँ मैं
हाँ चींटी हूँ मैं
– अनुष्का सूरी
Cheenti hu main
Han cheenti hu main
Hu to bahut choti si
Balshali bhi main thodi si
Kan mein ghus jau agar kabhi
To jeena mushkil kar doon abhi
Cheeni ka tukda rakh do yahin
Dhundte hua main aa jaoon
Cheenti hu main
Han cheenti hu main
– Anushka Suri
बहुत खूब क्या लिखा है।
LikeLike