Category Archives: Abstract Poems

Hindi Poem on Elections – मैं वोट हूँ

vote-2831241_960_720.png

छोटे से कागज़ में लिप्त हूँ
या मशीन में चिन्ह हूँ
प्रजातंत्र का नोट हूँ
मैं वही वोट हूँ
जब भी हैं चुनाव आते
मेरे लिए हैं सब दौड़ लगाते
कभी कोई पार्टी कभी कोई नेता
मेरे बहुमत बिना न कोई कुछ बनता
सियासत की कुर्सी का मैं ही रखवाला
हाँ मैं ही हूँ सरकार बनाने वाला
-अनुष्का सूरी

How to read:

Chote se kagaz mein lipt hu

Ya machine mein chinha hu

Prajatantra ka note hu 

Main wahi vote hu

Jab bhi hain chunav aate

Mere liye hain sab daud lagate

Kabhi koi party kabhi koi neta

Mere bahumat bina na koi kuch banta 

Siyasat ki kursi ka main hu rakhwala

Haan, main hi hu sarkaar banane wala 

-Anushka Suri

English Translation:

I am in the form of a piece of paper

Or a symbol in an electronic machine

I am the currency of democracy

Yes, I am the same vote

Whenever the elections are about to take place

Every politician is after me

No political party or politician

Can resume power without my majority

I am the one who can safeguard a political party in power

I bring parties to governance

Hindi Poems on Emotions- कायर जिसे समझा

कायर जिसे समझा जाँबाज निकला
उसका अलग ही अंदाज निकला

बेचता रहा जो उम्र भर दवाइयाँ
बुढ़ापे में दवा को मोहताज निकला

ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाला
खुद बेईमानों का सरताज निकला

जिसे हमने जहर समझकर फेंक दिया
हमारी बीमारी का इलाज निकला

मारे जाओगे अगर सत्ता के विरुद्ध
मुख से एक भी अल्फाज निकला

गैर को बदनाम मत कर ‘राहुल’
अपना ही अक्सर दगावाज निकला

  • राहुल रेड

Hindi Poem on Home- छोटा सा घर

barn-3047590__340.jpg
लम्बी सी सड़क के किनारे मेरा एक छोटा सा घर है,
लौटना है अपनी ही आदतों से, बहुत दूर का सफ़र है
जहां ये टूटता है मन मेरा, बातों में घुला कुछ ज़हर है,
आंगन में लगे एक तरु की छाया से थोड़ी शीत लहर है,
भीतर तो जलती हूं पर देख जग को थोड़ा ठहर है,
हर किसी की सोच का हर किसी पर आता कहर है,
जीवन का सुखद पड़ाव भीड़ की बस्ती में मेरा घर है
लम्बी सी सड़क के किनारे मेरा एक छोटा सा घर है
-डॉ अवंतिका

Hindi Poem on Books – किताबें पढ़ो आगे बढ़ो

books-1757734__340.jpg

किताबें पढ़ो आगे बढ़ो
इनमें है ज्ञान आपार
घर-बाहर दिन या रात्रि
ये दोस्त सदाबहार
चाहे दुनिया की सैर करलो
या जासूसी नॉवल पढ़ लो
कभी अपना मनोबल बढ़ा लो
या कोई नया व्यंजन चढ़ा लो
किसी की जीवन गाथा पढ़ लो
या गणित के सवाल जड़ लो
ज्ञान के इस वरदान को
तुम जीवन में सेवन करलो
-अनुष्का सूरी

Hindi Poem on Science – विज्ञान पर कविता

universe-1044107_960_720.jpg

मनुष्य की सबसे बड़ी पहचान
हाँ भाई हाँ है विज्ञान
इसी विज्ञान से हुए अविष्कार
और हुआ जीव उपचार
आस्मां में हैं उड़ता जहाज़
ज़मीं पर चलती मोटर कार
मशीन की लत ऐसी लगी
हुए सब इन्सान बेकार
रोबोट से होता है काम
घट रहा है रोज़गार
कम्पूटर ने आकर भैया
आसान कर दिया जटिल काज
इसी विज्ञान से उन्नति हमारी
इसी विज्ञान से आपदा भी भारी
करो बुद्धि से इसका प्रयोग
मानव विकास में लगा कर
ख़त्म करो सब जटिल रोग

-अनुष्का सूरी

English translation:

One of the key commendable achievements of humans have been science. It is the same science which has gifted us with innumerable discoveries that have enhanced human life. An airplane flies in the sky, and motor cars run on roads. Humans are today so much dependent on machines that they have become very lazy. Robots are being used for work today, and these have significantly reduced employment opportunities for humans. Computers have made even the toughest of tasks quite easy. It is science which has supported human progress, and it can also lead to massive destruction. The onus is on us to use science wisely for constructive purpose and eradicate the perils in human society.