Hindi Poems on Issues and Concerns
now browsing by category
Poem on Modern Life-आधुनिक युग
कुछ गाड़ियों में चलते है कुछ टुकड़ो पर पलते है,
कुछ ऐ सी में रहते है कुछ सड़को पर सड़ते है,
इन्शानियत को भूलकर लोग धर्मो के लिए लड़ते हैं,
लानत है इस युग पे जिसे आधुनिक कहते है ।
इस दुनियाँ में भी लोग अजीबोगरीव रहते है,
कुछ इंग्लिश का पउआ लगाते कुछ रोटी को तरसते है,
बुजुर्गो को ठुकराकर लोग गाय को माता कहते है,
कुछ दुःखों से वंचित तो कुछ हँसते हँसते सहते हैं,
लानत है इस युग पे जिसे आधुनिक कहते है ।
गरीबो की मेहनत पूँजीपति खा रहे हैं,
आजकल के विद्यार्थी यो यो हनी सिंह गा रहे है,
पेड़ दिन बा दिन तेजी से काटे जा रहे है,
खुद जंगल कटवाकर धरती को माँ कहते है,
लानत है इस युग पे जिसे आधुनिक कहते है ।
बेघर हुए जंगली को जो जानवर कहते है,
वो क्या जानें असली जानवर तो शहरो में रहते है,
रेप की घटनाएँ इस कदर हो रही हिंदुस्तान में,
इंसानियत मिटती जा रही है आज के इंसान में,
कुछ लोग बेटियों को धरती का बोझ समझते है,
लानत है इस युग पे जिसे आधुनिक कहते है।
कोई अपनों को खोता है कोई भूखे पेट सोता है,
जिंदगी के सफ़र में हर गरीब रोता है,
बहुत से झमेले हैं इन दर्द गमो के मेले में,
जीकर भी तू मर रहा गुमनामी और अकेले में,
जिंदगी तो मेहमान है पल दो पल जी लेने में,
हर दुःख और हर गम हँसकर पी लेने में,
किसी को होती नहीं सूखी रोटी तक नसीब,
कोई खिला रहा कुत्तो को ब्रेड बटर के पीस
इन ब्रेड बटर को देखकर बदनसीबो के दिल मचलते है,
लानत है इस युग पे जिसे आधुनिक कहते है ।
-राहुल कुमार
Hindi Poem Expressing Pain of Peshawar Attack
लूट के ज़िंदगी वो मासूमों की ज़िंदगी को तार तार कर गये,हज़ारों माँ-बापों को रुला के वो ज़िंदगी बेज़ार कर गये,हर शाम अब तन्हा है ना घर में अब कोई शोर है, पसरी है वीरानियाँ, हर आंख में आँसुओं का ज़ोर है,कभी देखते उस माँ का दिल जो अब कभी ना मुस्कुराएगा, अब ना किसी को कोई पापा कहके बुलायेगा,रोती रहेगी अब हर आंख जब याद उनकी आयेगी, शायद अब उनकी दुनिया फिर ना मुस्कुराएगी,इंसानियत के दुश्मनों ने दुनिया को ज़ार ज़ार कर दिया, बहके खून मासूमों का इंसानियत को तार तार कर दिया,कौमों को जो दिखाते हैं धर्म की एक झूठी दुनिया उनमें ना खुदा का खौफ है, इंसानियत को तबाह करने का ये चला कैसा दौर है,हर मुल्क हर जामूरीयत ये जान ले इंसानियत के दुश्मन तो सिर्फ दुश्मन हैं, जिनको मिटाके फिर से मुस्कुराना है,ज़िंदगी को कहना है, हर आतंकी से जंग जीत जाना है,फिर ना झेले कोई वंश ये पेशावॉर सा, फिर ना सूनी हो गोद किसी की, ना वीराना सा आंगन हो, यही खुदा से इल्तजा है, यही हर नरम आंख का कहना है|-गौरव