हम सैनिक हैं बड़े हठीले, हम कुछ भी कर जायेंगे। अरि सुनकर पद ध्वनियों को, वो दिल ही दिल में दहशत खायेंगे। हम ऐसे वीर मतवाले हैं, जैसे लड़ सको हम लड़ जायेंगे। हम नहीं ठहरते पलभर भी, बैरी का सीना चीर के आयेंगे।। वीरगति चाहें भले मिले, पर दुश्मन का अस्तित्त्व मिटायेंगे।। -सर्वेश कुमार मारुत फरीदपुर बरेली ( उत्तर प्रदेश)
*एक खत ( सैनिक का) माँ के नाम* माफ करना माँ मै तुझे अलविदा ना कह सका, तेरे आँचल में पल दो पल न रह सका रोज याद तेरी आती थी, छू कर मेरी रूह को गद गद कर जाती थी,
पर पता है माँ , इस मिट्टी की नरमी तेरे होने का हर पल मुझे आभास कराती थी प्यार से चुम कर तेरी ही तरह सहलाती थी रोज रात बाहे फैलाती थी कण कण अपने छनकाकर लोरी सुनाती थी फिर क्या!! रोज़ रात तुझसे मुलाकात हो जाती थी जब सपनो में तू मेरे आकर मुस्काती थी पर माँ, तेरी मेरी मुलाकात का समा सपनो तक ही सीमित रह गया तेरी रूह का चिराग , खुद अँधेरे में बह गया।
दहलीज पर बैठ कर ,तू मेरी राह तकती रही आढ़ में यादो की बैठ ,तू बिलखती रही
पर लुटा कर अपना सब कुछ इस वतन पर, मैं तुझे कुछ ना दे सका माफ करना माँ मैं तुझे अलविदा भी न कह सका ।। – अभिलाषा सिंघल
त्यागकर अपना घर-परिवार और सुख चैन एक पल भी नहीं रिश्ते जिसके नैन कड़ी धूप,बारिश और कंपकंपाति सर्दी में सजग खड़ा है सैनिक देश की सुरक्षा में इसीलिये देश में मनती है होली, दिवाली और रमजान है बेफिक्र खेलता बचपन और खुशियाँ मनती जवानी है उपवन में मंडराते भँवरे और खेतों में खुशहाली है क्योंकि दुशमन के इरादों को उसने नेस्तनाबूत कर रखा है जाओ चैन से सो जाओ यारों सरहद पर देश का जवान सिर पर कफन बाँधकर खड़ा है सिर पर कफ़न बाँधकर कर खड़ा है । –अनुपमा ठाकुर
Tyagkar apanaa ghar-parivaar aur sukh chain Ek pal bhi nahi rishate jiske nain Kadi dhoop,baarish aur Knpakpaati sardi mein Sajag khadaa hai sainik Desh ke surakṣha mein Isliye desh mein manate hai Holi, diwali aur ramajaan hai Befikar khelta bachapan Aur khushiyaan manate jawani hai Upavan mein mandrate bhanware aur Kheton mein khushahaalee hai Kyonki dushaman ke iraadon ko Usane nestanaboot kar rakhaa hai Jao chain se so jao Yaaron sarahad par desh kaa javaan Sar par kafan baandhakar khadaa hai Sar par kafan baandhakar kar khadaa hai -Anupama Thakur
Hindipoems.org offers a vast collection of the best Hindi poems and poetry online. Explore the rich world of Hindi literature and discover beautiful Hindi poetry on love, nature, life, and more.
This is a demo store for testing purposes — no orders shall be fulfilled. Dismiss