Hindi Poem on Water-पानी है धरती की शान
पानी है धरती की शान, पानी बचत हमारा काम जीवन का ऐसा कोई काज नही, बिना नीर हो उसका नाम अम्बु है अम्बर तक फैला, सजते सागर नदी तालाब गीता और कुरान कहे है, बिन जल बजे न कोई राग धरा में जल का सीमित भंडार, जल सरंक्षण है हमारी जान बिन जल के समस्त […]