Hindi Poem on New 200 Rupee Note -२०० का नया नोट

NEW-200-NOTE

सुनो भाइयों, सुनो बहनों
२०० का नया नोट है आया
बापू की परछाई के संग
गवर्नर के हस्ताक्षर लाया
अशोका पिलर की तस्वीर
स्वच्छ भारत का नारा लगाया
नेत्रहीन के हित की खातिर
इसमें खास पहचान छिपाया
-अनुष्का सूरी

Poem on Hindi Divas – हिंदी दिवस पर कविता

hindi-1973909_960_720

हिंदी दिवस के अवसर पर
आओ हम सब करें विचार
कितनी बार किया है हमने
मातृ भाषा का कोई प्रचार
क्या अंग्रेजी हाई छोड़कर
कभी किया हमने नमस्कार
या कभी खोलकर देखा
हमने हिंदी का अख़बार
भारतीय हो तो हिंदी बोलो
राष्ट्र भाषा का भी करो संचार
-अनुष्का सूरी

Hindi Poem on Zebra-ज़ेबरा बड़ा निराला

zebra_family-wallpaper-1366x768

अफ्रीका का रहने वाला
घास पत्तियां खाने वाला
झुण्ड के साथ चलने वाला
मूड के साथ बदलने वाला
सफ़ेद काली धारी वाला
है ये ज़ेबरा बड़ा निराला
-अनुष्का सूरी

Hindi Poem on Lord Ganesha – जय गणेश प्रभु

ganesha_2-wallpaper-1366x768

जय जय शिव पारवती सपूत
जय जय दया दृष्टि के दूत
जय जय जग के पालनहार
जय जय मुसक पर सवार
जय जय मोदक आहार
जय जय कृपा अपार
जय जय गणेश प्रभु
आपका सेवक सदा बनूँ
– अनुष्का सूरी

Hindi Poem on Mother Teresa – मदर टेरेसा महान

catholic-1295787_960_720.png

माँ की मूरत भोली सूरत
थी वो मदर टेरेसा महान
गरीब दुखियारों की सेवा हेतु
जिसने किया अपना जीवन कुर्बान
कलकत्ता के शहर में बस कर
किया निस्वार्थ दान का काम
ऐसी माँ जो विश्व की माँ है
हम सबका सादर प्रणाम

– अनुष्का सूरी

यदि आप विद्यार्थी हैं अथवा आप मदर टेरेसा के विषय में अपने बच्चे को और जानकारी देना चाहते हैं, तो कृपया यह पुस्तकें खरीदें: