
आयकर
देश प्रगति पर लाना है ।
आयकर समय पर चुकाना है।।
कर्तव्य निभाते विशेष कार्याधिकारी ।
भारी सब पे आयकर की छापेमारी ।।
सुनो नहीं है हम बेईमान ।
आयकर जमा कर बढ़ाए मान ।।
कालाधन ना बचने पाए ।
कहीं मुजरिम ना हम बन जाए ।।
कर्तव्य प्रधान से बढ़े समाज ।
जिम्मेदारी से करे कामकाज ।।
नहीं लुटेरी है सरकार ।
आयकर; विकास की दरकार।।
– रीत रितिका दांगी
मध्यप्रदेश