Category Archives: Hindi Poem on Gandhi Jayanti

Hindi Poem on Gandhi Jayanti – गांधी जयंती का दिन


gandhi-2920137_960_720

आज है भैया गांधी जयंती का दिन
एक महापुरुष जन्मे थे आज के दिन
नाम था उनका मोहनदास करमचंद
दिलाई आज़ादी जिन्होंने बिना लड़े जंग
स्वभाव से शीतल थे बड़े विद्वान
दिया इन्होंने विश्व को अहिंसा ज्ञान
खादी के कपड़ों को दिया प्रोत्साहन
पहनते हैं जिनको आज भी सब जन
आओ करें हम भी इन्हें नमस्कार
इनका आज़ाद देश पर है बड़ा आभार
-अनुष्का सूरी