आज है भैया गांधी जयंती का दिन
एक महापुरुष जन्मे थे आज के दिन
नाम था उनका मोहनदास करमचंद
दिलाई आज़ादी जिन्होंने बिना लड़े जंग
स्वभाव से शीतल थे बड़े विद्वान
दिया इन्होंने विश्व को अहिंसा ज्ञान
खादी के कपड़ों को दिया प्रोत्साहन
पहनते हैं जिनको आज भी सब जन
आओ करें हम भी इन्हें नमस्कार
इनका आज़ाद देश पर है बड़ा आभार
-अनुष्का सूरी