है धरम भूमि ये भारत की
जहाँ वीर जवान सर झुकाते हैं
कितना खून पसीना बहाकर
आज हम आज़ादी का दिन मनाते हैं
जिनके माथे जनम भूमि का तिलक को
वो वीर भारत माता की शान बन जाते हैं
जिसने दुश्मनों को मार गिराया
आज उस वीर को भारत ने सलाम किया
जिस भारत ने दिया हमें जनम
जहाँ से अपनी पहचान बनी
आज उसी संविधान को
हम बार बार नमन करते हैं
पूरे देश में आज हम
गणतंत्र दिवस मनाते हैं
जय हिन्द
जय भारत
जय जवान
जय किसान
– संगीता श्रीवास्तव
Monthly Archives: January 2016
Hindi Poem for Beloved Mother – मन मंदिर तुझे सजाऊंगा
कौन मुझे इस जग में लाया
किसने अपना दूध पिलाया
किसने मुझे चलना सिखाया
किसने मेरा दर्द अपनाया
कौन करे मुझ पर सब बरबस
कौन मनाये मेरा जन्म हर बरस
कौन चाहे मेरी मुस्कान सदा
कौन जाने मेरी सही सज़ा
कौन खुश होगा देख मेरी तरक्की
कौन चाहेगा मेरी नौकरी हो पक्की
कौन रोयेगा जब मैं रोऊँ
कौन रोयेगा जब मैं हंसु
कौन कहेगा करो पढाई
कौन कहेगा कहानी है पिटाई
कौन खिलायेगा मुझे रोटी
कौन सुनाएगा कहानियां छोटी
कौन खिलायेगा मीठी खीर
कौन अपनाएगा मेरी पीर
कौन करेगा मेरी चिंतन
कौन करेगा मेरा ह्रदय मंजन
जब से जब में आया हूँ
जब इस जग से जाँऊगा
तेरा नाम लेकर ही माँ
मन मंदिर तुझे सजाऊंगा
-अनुष्का सूरी
Hindi Poem on Lohri-आई लोहरी आई
आई आई लोहरी आई
सबको हो बहुत बधाई
लकड़ी सजा के
आग लगा के
फुलले रेवड़ी
खूब खाई
सबको लोहरी की
बहुत बधाई
-अनुष्का सूरी
Ayi ayi lohri ayi (The festival of Lohri has arrived)
Sabko ho bahut badhai (I wish everyone a Happy Lohri)
Lakdi saja ke (Arranging the logs of wood as a bonfire)
Aag laga ke (Lighting it up)
Phulle rewadi khoob khayi (Eat a lot of popcorns and rewadi)
Sabko Lohri ki (I wish everyone)
Bahut badhai (A very Happy Lohri)
-Anushka Suri
Hindi Motivational Poem on Life- नयी राह
आज है नयी राह
एक नयी चाह
जीवन को जीने की
दुःख को सीने की
फूलों की खुशबू
कोयल की कु कु
बारिश का पानी
संतों की वाणी
आज सब है सुन्दर
आज सब है बेहतर
क्योंकि दिल में चाहत
करे अब दस्तक
जी लो ये जीवन
जी लो ये जीवन
– अनुष्का सूरी