
माना कि समय बहुत बदल गया है,
गूगल नॉलेज में अहम चल गया है,
हम भाग-दौड़ की जिन्दगियों में मशगूल है,
दिल का कोना मंजिलों की निगाह पर सिकुड़ गया है,
कौन देता है तवज्जो अब उन्हें भी,
जिनके वास्ते मुकाम लिखा गया है,
गुरुजी!!!!!! यूं तो पुराने ज़माने का अहसास होगा,
गुरु की समझाईश से हर मुश्किल का सरल आभास होगा,
जिनकी निगाहों में सख्ती और दिल में नरमी,
गुरु बिन ज्ञान नहीं, कालान्तर में गर्व गुरु से प्रकाश उजास होगा ,
ना जाने हम सोने को छोडकर लोहा क्यों चुनते हैं,
गुरु -शिष्य परम्परा है अनोखी, परन्तु
ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल ढूंढने का प्रयास होगा
शिक्षा किताबी मौजू को हल करना नहीं है साहेब,
गुरु के चरणों में सीखा सर्वस्व ज्ञान ही जीवन आधार होगा,
न बांधो पाश्चात्य की दिखावी बेड़ियों से खुद को,
न रहेंगे मूल्य सुरक्षित, विकास तो होगा
पर गुरु बिन अर्जुन एकलव्य सा इतिहास नहीं होगा!!!!!!!!!!!!!!
–डॉ .अवन्तिका शेखावत
Ur theories are very different dr.avantika……………great poem by the great person whom i respect the most ….energatic & true personality
LikeLike
A real guru can understand power of guruji………….u motivated us from darkness to light
LikeLike
Bahot khub,
LikeLike
Very nice
LikeLike
Very…. Nice 👌👌
LikeLike
Really nice as always 😀
LikeLike
Awesome dr
LikeLike
Very nice lines,awesm extraordinary 👌👌
LikeLike
अति उत्तम
LikeLike
Nice
LikeLike
Fantastic dear 🤗👌👌👌👌
You are a great person with such great thoughts in ur all poems
LikeLike
Great poem . Do find time to read my take here https://sunniesmybunnies.wordpress.com/2019/05/10/once-a-little-boy-went-to-school/
LikeLike