Hindi Poem on Mother – Maa
सबसे सुंदर सबसे प्यारी
मेरी माँ है सबसे न्यारी ।
मुझ पर प्यार ममता बरसाती ॥
करू गलत काम तो मार लगाती ।
माँ तु है सबसे महान ॥
अब यही है बस अरमान ।
माँ की महिमा का बखान करते करते निकले प्राण ॥
– अनुष्का सूरी