Hindi Poem on Mother Teresa – मदर टेरेसा महान

catholic-1295787_960_720.png

माँ की मूरत भोली सूरत
थी वो मदर टेरेसा महान
गरीब दुखियारों की सेवा हेतु
जिसने किया अपना जीवन कुर्बान
कलकत्ता के शहर में बस कर
किया निस्वार्थ दान का काम
ऐसी माँ जो विश्व की माँ है
हम सबका सादर प्रणाम

– अनुष्का सूरी

यदि आप विद्यार्थी हैं अथवा आप मदर टेरेसा के विषय में अपने बच्चे को और जानकारी देना चाहते हैं, तो कृपया यह पुस्तकें खरीदें:


Leave a Reply