सारी दुनिया से जुड़ जाओ
जब भी तुम इंटरनेट चलाओ
कोई भी जानकारी गूगल करलो
मेरे ज़रिये ब्रह्माण्ड टहल लो
अमेज़न प्राइम पर मूवी देखो
ओ एल एक्स पर कुछ भी बेचो
पेप्परफ्राई पर फर्नीचर लो
मेक माय ट्रिप पर हवाई टिकट लो
इन सब से अगर तुम थक जाओ
तो मेरे ज़रिये ज्ञान जुटाओ
सब प्रश्नों के उत्तर दे दूँ
तुमको और भी बेहतर कर दूँ
पर एक बात का रखना ख़याल
सही दिशा में हो इस्तमाल
न हो कोई साइबर अपराध मगर
वरना जेल का तय होगा सफर
– अनुष्का सूरी
Good advice for youngsters 👍👍
LikeLike
Thank you 👍
LikeLike