कविता प्रकाशन सेवा का पुनारम्भ
पिछले कुछ महीनों से मैं ब्लॉग पर एक्टिव नहीं रह पायी|
मेरे परिजन का निधन हो गया था।
इसी कारणवश आप सबको प्रकाशन का लाभ नहीं दे पायी।
असुविधा के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ।
प्रकाशन सेवा नव वर्ष २०२१ से पुनः शुरू की जाएगी।
आशा है आप सहभागी बने रहेंगे।
आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
लंबित रचनाओं का चयन किया जा रहा है |
अनुष्का सूरी (सम्पादिका)
You have a very nice blog. Keep it up.
LikeLike