
मैं तो बरगद हूं… एक ज़माने से।
आध्यात्म की एक आदिम सी पोथी में किसी बसन्ती से पृष्ठ पर मेरा ब्यौरा कुछ यूं है,
“मैं तो बरगद हूं एक ज़माने से, हूं ठहरा ठहरा सा काल बिन्दु पर… एक ज़माने से ।
तपते तनों की तपिश हरना, भटके मुसाफिरों को शरण देना हैं कुछ काम मेरे एक ज़माने से,
आध्यात्म की एक आदिम सी पोथी में किसी बासंती से पृष्ठ पर मेरा ब्यौरा कुछ यूं है।
रचनाकार: हरेंद्र सिंह लोधी।
In an old book of spirituality
On a yellow page My details are like this:
“I am a banyan For a long time, I have been At a time point For a long time,
To protect hot bodies from heat,
Sheltering wandering travelers I have some work
For a long time,
In an old book of spirituality
On a yellow page my details are like this.
Poet: Harendra Singh Lodhi.
उपर्युक्त काव्य रचना व्यक्ति को आध्यात्मिक होकर उसे परसेवा की सीख देती है और उसे मनुष्य जीवन का महत्व बताती है।