आज है विजयदशमी का त्यौहार
बुराई पर अच्छाई की जीत का वार
रावण संग जलेंगे कुम्भकरण मेघनाथ
बुरे काज में रावण का दिया जो साथ
सीता राम लक्ष्मण की जय जय कार
लंकापति को दिखाया हार का द्वार
ख़त्म हुआ अब राम लीला का वयापार
देखा हमने हर्ष से संग परिवार
-अनुष्का सूरी