Tag Archives: HP sprocket printer par kavita

Hindi Poem on HP Sprocket – एच पी के सबसे छोटे प्रिंटर स्प्रॉकेट पर कविता

laser-printer-149815_960_720 (1).png

भाइयों और बहनों ये है स्प्रॉकेट
छोटा सा प्रिंटर चलता जैसे राकेट
आयी ओ एस हो या हो एंड्राइड
मोबाइल से तस्वीर निकले ड्राइड
कुछ क्षण में प्रिंट आउट निकालो
कहीं भी कभी भी तस्वीर बना लो
अपनी यादों को तुम जगा लो
एक स्ट्रॉकेट घर में लगा लो
दाम रुपये १०,००० है इसका
पर अमेज़न पे सस्ता है बिकता
चलो तकनीक की तरक्की संग
बदल रहे हैं उन्नति के रंग
-अनुष्का सूरी

अगर आप भी स्प्रॉकेट खरीदना चाहते हैं तो यहाँ से खरीद सकते हैं:

अगर आप स्प्रोकेट खरीद चुके हैं, तो निम्न अक्सेसरीज़ देखें:


laser-printer-149815_960_720 (1).png