हिंदी दिवस के अवसर पर
आओ हम सब करें विचार
कितनी बार किया है हमने
मातृ भाषा का कोई प्रचार
क्या अंग्रेजी हाई छोड़कर
कभी किया हमने नमस्कार
या कभी खोलकर देखा
हमने हिंदी का अख़बार
भारतीय हो तो हिंदी बोलो
राष्ट्र भाषा का भी करो संचार
-अनुष्का सूरी
हिंदी दिवस के अवसर पर
आओ हम सब करें विचार
कितनी बार किया है हमने
मातृ भाषा का कोई प्रचार
क्या अंग्रेजी हाई छोड़कर
कभी किया हमने नमस्कार
या कभी खोलकर देखा
हमने हिंदी का अख़बार
भारतीय हो तो हिंदी बोलो
राष्ट्र भाषा का भी करो संचार
-अनुष्का सूरी
बहुत ही उम्दा …. nice article …. ऐसे ही लिखते रहिये और लोगों का मार्गदर्शन करते रहिये। 🙂 🙂
LikeLike
धन्यवाद
LikeLike
हिन्दी दिवस पर कविता बहुत सुंदर रचना है। ऐसे ही लिखते रहे । हिन्दी भाषा इसी प्रकार लोगों को जोड़ती रहेगी।
LikeLike