All posts by anushkasuri

Writer, Marketer, Singer, Motivator, Educator, Poet, Blogger, Author, Editor, Researcher who is following her passion in life.

Hindi Poem on Almond Benefits – खाओ बादाम खाओ

soaked-almonds

खाओ खाओ बादाम खाओ
अपनी याददाश्त को तुम बढ़ाओ
डाक्टर साइंटिस्ट एक स्वर में बोलें
पांच बादाम आप रोज़ भिगो लें
अगले दिन सुबह हो यह प्रण
खाएं इनको छीलकर नाश्ते संग
रोज़ का यह नियम देगा लाभ
स्वस्थ रहेंगी नसें व दिमाग
– अनुष्का सूरी

Hindi Poem on Internet-इंटरनेट पर कविता

student-849825_960_720.jpg

सारी दुनिया से जुड़ जाओ
जब भी तुम इंटरनेट चलाओ
कोई भी जानकारी गूगल करलो
मेरे ज़रिये ब्रह्माण्ड टहल लो
अमेज़न प्राइम पर मूवी देखो
ओ एल एक्स पर कुछ भी बेचो
पेप्परफ्राई पर फर्नीचर लो
मेक माय ट्रिप पर हवाई टिकट लो
इन सब से अगर तुम थक जाओ
तो मेरे ज़रिये ज्ञान जुटाओ
सब प्रश्नों के उत्तर दे दूँ
तुमको और भी बेहतर कर दूँ
पर एक बात का रखना ख़याल
सही दिशा में हो इस्तमाल
न हो कोई साइबर अपराध मगर
वरना जेल का तय होगा सफर
– अनुष्का सूरी


Hindi Poem on Umbrella – तुम्हारा छाता

umbrella-3069187_960_720

कड़कती धूप से मैं बचाता
तेज़ बारिश में मैं काम आता
हरा गुलाबी लाल नीला काला
हर रंग में मैं हूँ मिल जाता
मुझको बंद करके छड़ी बना लो
खुल जाऊं तो काम लगा लो
इतना भी क्या सोच रहे हो
मैं हूँ तुम्हारा अपना छाता
– अनुष्का सूरी

अमेज़न से बढ़िया छाता खरीदें:

Hindi Poem on Solar System-सौरमंडल पर कविता

planet-2666129_960_720.jpg

आओ जानें सोलर सिस्टम
यानि अपना सौरमंडल
बीच में तो है सूरज देवता
जो अंग्रेजी में सन कहाता
आस पास उसके नौ गृह
सूर्य से दुरी का सही क्रम यह
पहला मरकरी यानि बुध
दूजा वीनस यानि शुक्र
तीजा अर्थ यानि पृथ्वी
चौथा मार्स यानि मंगल
पांचवा जुपिटर यानि बृहस्पाति
छठा सैटर्न यानि शनि
सात्वा यूरेनस यानि अरुण
आँठवा नेप्टून यानि वरुण
नौवा प्लूटो यानि यम
ज्ञान यह रटलो अब
-अनुष्का सूरी

Hindi Poem on Gol Gappa – पानी पूरी

panipuri-74974_960_720

नाम है इसका गोल गप्पा
या फिर बोलो पानी पूरी
है गोल गोल ये फूला फूला
इसको खाएं बच्चे नर नारी
चाहे आटे का ये बनता
या फिर सूजी में ढलता
अंदर इसके भरदो आलू
साथ में मीठी चटनी डालो
तीखा जलजीरा पानी भर के
मुँह खोल एक बार में खा लो
-अनुष्का सूरी