Hindi Poem Explaining Greatness of Love-Prem Ki Mahima Nyari
प्रेम की महिमा न्यारी प्रेम से बना ये जगप्रेम से बना संगीतजिन्होंने प्रेम समझायावे हैं मेरे मनमीत |प्रेम से हैं फूल खिलतेप्रेम से हैं भवरे उड़ते |मेरा मन भी प्रेम में डूबान जाने क्यों बैर प्रेम से रूठा|राधे श्याम का प्रेम अनंतजिससे परिचित सारा जगत |मेरी भी लगी कृष्ण में लगनमेरा मन है उन्हीं में […]