Hindi Poem on Unity in Times of Coronavirus-Chalo Deepak Jalayein

चलो दीपक जलाएं
कोरोना एक ज़हरीला वायरस है
कृपा इसे हिन्दू मुस्लिम ना कराएं
कोरोना के नाम इंसान को
इंसान से ना लड़ायें
जितना हो सके देश को बचाने में
अपना सहयोग आगे बढ़ाएं
चलो हम सब मिलके
कोरोना को हराएँ
राष्ट्र एकता के नाम चलो हम सब
एक-एक दीपक जलाएं
हर किसी को राष्ट्र एकता का
अहसास कराएं
चलो मिलके हिंदुस्तान को जिताएं
और
कोरोना को हरायें
चलो मिलके राष्ट्र एकता के नाम
दीपक जलाएं
राष्ट्र एकता के नाम दीपक जलाएं
-मंजीत छेत्री
Bahut achhe.. have a look on my post too on corona virus
आपने देश को मोटीवेशन करने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद🙏🙏
very harmonious poem,
good
*