Hindi Poem on Life Struggle-Safar
सफ़र सफ़र पर निकल पड़ो मन में संकल्प लेकरचाहे अमावस की रात हो या पूनम का चांदचाहे आये तुफान या तनी हों बन्दूकेंना डरना है ना गिरना है ना भागना हैडरना क्यों आत्मविश्वास जब बलवान हैमुस्कुराके आगे बढ़ते रहो हिम्मत न हारोअसफलता एक चूनौती है, स्वीकार करोनीद चैन को संघर्ष पथ पर, बलिहार करोलगे रहो […]